स्लाइडर

Bageshwar Dham: निवाड़ी में लगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, हिंदू राष्ट्र के पोस्टर लेकर पहुंचे श्रद्धालु

विस्तार

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बागेश्वर धाम सरकार के सामने हिंदू राष्ट्र की मांग उठाई। इस दौरान की श्रद्धालु हिंदू राष्ट्र के पोस्टर लेकर पहुंचे थे।

वहीं, मंच पर बैठे धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा। जान की बाजी लगानी पड़ेगी और ठठरी भी बारनी पड़ेगी। तैयार हो जाओ, बोलो भारत हिंदू राष्ट्र की जय हो।

‘हमारे आने के बाद कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गईं’

धीरेंद्र कृष्णचंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि उनसे लोग इसलिए जल रहे हैं क्योंकि उनको डर है कि यह आदमी दो-चार साल झंडा लिए रहा तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। हमारे आने के बाद कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई हैं। जो छोटे-छोटे चमत्कार दिखाते थे, वह भी हमने बंद करा दिए।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि सनातन धर्म का झंडा गाड़ने के लिए बागेश्वर धाम का दरबार लगता है। जो सनातन धर्म को टारगेट करते हैं, पाखंड कहते हैं। ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए दिव्य दरबार लगता है। बड़े-बड़े बुद्धिमान, बड़े-बड़े तांत्रिक, बड़े-बड़े वैज्ञानिक बागेश्वर धाम पर खोज करने के लिए आए हैं, आ रहे हैं और आते रहेंगे। एसे लोगों की ठठरी बरे, आगे भी बरत रहे और जब तक जिएंगे तब तक बारते रहेंगे।

अपनी मां को जंजीरों में बांधकर लाई लड़की

इस दौरान निवाड़ी जिले के हीरापुरा की रहने वाली लड़की अपनी मां को जंजीर से बांधकर दरबार में पहुंची। उसने बताया कि मेरी मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इनको घर में जंजीर से बांध कर रखते हैं। बाहर निकलने पर यह लोगों को पत्थर मारने लगती हैं।

उसने बताया कि पता लगा था कि यहां दिव्य दरबार लगा हुआ है। इसलिए इनको लेकर आए हुए थे, लेकिन मेरी अर्जी स्वीकार नहीं हुई है। इसलिए वापस जा रहे हैं। उसने बताया कि इनका कई डॉक्टरों से इलाज करा चुके हैं, लेकिन ठीक नहीं हुई हैं। बहुत आशा से आए थे, लेकिन महाराज जी से नहीं मिल पाए।

Source link

Show More
Back to top button