चोरों की चांदी: आर्यन खान की रिहाई का जेबकतरों ने उठाया फायदा, आर्थर रोड जेल के बाहर 10 मोबाइल चोरी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं. आर्यन को जेल से बाहर आते देखने के लिए कई फैंस वहां जमा हो गए थे. लेकिन कई लोगों को ऐसा करना महंगा पड़ा, जब उनकी जेब साफ हो गई. शुक्रवार से अब तक करीब 10 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं.
दरअसल लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने घर पहुंचे हैं. क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को आर्थर रोड जेल से छोड़ा गया है. इसके बाद शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि उन्हें लेने पहुंचे थे. आर्यन अब अपने घर मन्नत में हैं. फैंस ने मन्नत के बाहर ढोल बजाकर आर्यन का स्वागत किया. आर्यन का परिवार उसे वापस घर पाकर बहुत खुश है.
इसके साथ ही बॉलीवुड सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. जेल अधिकारियों ने बताया कि आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया खत्म हो गई है. आर्यन खान के साथ-साथ अन्य की रिहाई की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी निर्माता पत्नी गौरी के बेटे आर्यन खान 2 अक्टूबर को ‘मन्नत’ से मस्ती से भरे मुंबई-गोवा लक्जरी क्रूज के लिए रवाना होने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उनके जमानत को लेकर वकीलों द्वारा काफी कोशिश के बाद 29 दिन बाद शनिवार को आर्यन से रिहा हुए. हालांकि उन्हें गुरुवार 28 अक्टूबर को ही जेल से जमानत मिल गई थी. लेकिन जेल एस बाहर आने में कानूनों प्रक्रिया में डेरी की वजह से उन्हें आज रिहा किया गया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें