Shivpuri: 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, 20 रुपये का लालच देकर 43 वर्षीय आरोपी कर रहा था गंदी हरकत
rape demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 43 साल के व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की। वक्त पर बच्ची का पिता मौके पर पहुंच गया तो आरोपी भाग निकला। परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बडौदी क्षेत्र में रहने वाली 6 साल की मासूम 1 मार्च की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। मासूम का पिता किसी काम से घर में चला गया था। जब पिता लौटकर आया तो बेटी कहीं नजर नहीं आई। घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। पिता बेटी को यहां-वहां ढूंढने लगा। इसी दौरान पास के एक सूखे पड़े नाले से उसे हल्की आवाज सुनाई दी। पिता ने जाकर देखा तो 43 साल का बबलू शिकारी नामक व्यक्ति दिखाई दिया। बबलू ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसके कपड़े तक उतार दिए थे। मासूम के पिता को देख बबलू शिकारी मौके से भाग निकला।
मासूम ने पिता को बताया कि उक्त आदमी ने उसे आगे चलकर 20 रुपये देने का लालच दिया था। पैसे लेने में उसके साथ चली गई थी। लेकिन वो आदमी गंदी हरकत करने लगा। पड़ताल के बाद पुलिस ने 43 साल के आरोपी के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।