छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balod Bank Fraud: बैंक के सामने प्रदर्शन कर किसानों ने मांगा पैसा, अधिकारी बोले- जांच के लिए गए हैं आवेदन

विस्तार

बालोद जिले के ग्राम निपानी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में शुक्रवार को लगभग 50 की संख्या में किसानों ने धरना किया। किसानों का आरोप है कि पहले तो यहां पर उनकी राशि को गबन किया गया। फिर फर्जी एंट्रियां पासबुक में दिखाई गई। जब उनका खाता खाली हो गया है तो पैसे देने में आनाकानी की जा रही है। किसानों ने बताया कि 623 में से लगभग 541 किसानों का पैसा वापस किया गया है। लेकिन बचे लोग जब पैसा मांगते हैं तो बैंक वाले कोई भी उचित जवाब नहीं दे रहे हैं।

82 आवेदन की जांच जारी

शाखा प्रबंधक हेमू राम देवांगन का कहना है कि जो लोग बाहर धरना कर रहे हैं वह 79 किसानों में से हैं जिनके आवेदनों का जांच जारी है। दरअसल यह वह किसान है जो इस बैंक में अपना पैसा जमा कराए थे परंतु पूर्व में कुछ कर्मचारियों द्वारा करोड़ों रुपए का गबन यहां से किया गया था जो अब कानून के दायरे में हैं उन्हें जेल हुई इसके बाद जमानत भी हो गई।

623 किसानों का आवेदन मिला था

प्रबंधक का कहना है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी शाखा में लगभग 623 किसानों का गबन संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ था। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 541 किसानों का 5 करोड़ 70 लाख वापस हुआ है। यह राशि बैंक के द्वारा वापस किया गया है। आगे भी राशि वापसी के लिए प्रक्रिया की जा रही है। प्रदर्शन में लक्ष्मी साहू, ज्ञानेश्वर दवांगन समेत पीड़ित किसान रहे।

Source link

Show More
Back to top button