छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bijapur: न्याय पदयात्रा निकाल शिक्षकों ने भरी हुंकार, बोले- वेतन विसंगतियां जल्द की जाएं दूर, दिया मांगपत्र

फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर किया गया न्याय पदयात्रा का आयोजन।

फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर किया गया न्याय पदयात्रा का आयोजन।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने न्याय पदयात्रा निकाली। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के झंडे तले निकली पदयात्रा में जिले भर से आये करीब एक हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसदौरान नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने सीएम के नाम तहसीलदार को मांग पत्र भी सौंपा।

बुधवार को जिला मुख्यालय में फेडरेशन ने प्रांतीय आव्हान पर एक दिवसीय न्याय पदयात्रा का आयोजन किया था। इस पदयात्रा में शामिल होने आये फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन संविलियन समय से हो वेतन विसंगति की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत हैं। 

इसे लेकर हमेशा आश्वासन मिला हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले वर्ग तीन के साथ धोखा व एक व दो को लाभ कहकर 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नति वेतनमान का उल्लेख अपने घोषणापत्र में शामिल किया था और वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था। वहीं, 5 सितंबर 2021 को वादा निभाओ रैली कर विधानसभा घेराव के दिन सीएम ने कमेटी बनाकर तीन माह के भीतर वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा की थी। 

इसी तरह अनिश्चित कालीन आंदोलन 2021 में मुख्यमंत्री द्वारा फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर कहा था, आप बच्चों की चिंता करो, और आप लोगों की चिंता मैं करता हूँ। कहकर शीघ्र ही मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा समय-समय पर आंदोलन ज्ञापन व मुख्यमंत्री व मंत्रियों से चर्चा व समर्थन पत्र के माध्यम से वेतन विसंगती दूर करने की मांग की गई। जिसमें सरकार द्वारा वादों को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन ही मिला। उन्होंने बताया कि चूंकि अब सरकार का अंतिम बजट पेश होने वाला हैं। बावजूद अब तक मांग पूरी नहीं हुई है। 

वहीं, प्रदर्शन के दौरान प्रान्त उपाध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम झाड़ी, संगठन मंत्री महेश शेट्टी, रामकृष्ण साहू, कार्यकरणी जिलाध्यक्ष रमन झा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे प्रांतीय पदाधिकारियों को बस्तर की कलाकृति भेंट की गईं। इस अवसर पर राकेश गिरी, इकबाल खान, बाबूलाल गांधरला, मोहसीन खान, शांतिलाल वर्मा, शेखर अप्पा, कमल नारायण कुंजाम, महेश यालम, शेख आसम, राजन्ना अनाकारी, अनिल झाड़ी, गोपाल कृष्ण पांडेय, तौकीर खान सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Source link

Show More
Back to top button