छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक हफ्ते पहले ग्रामीण मनाते हैं ‘होली’, खूब खेलते हैं रंग, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

विस्तार

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत अमरपुर में एक सप्ताह पहले बुधवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया। ग्रामीणों ने एक दिन विधि-विधान से होलिका का दहन  किया फिर देवल्ला में पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को रंग-गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं गांव के बुजुर्ग व युवा वर्ग फाग गीतों पर जमकर झूमते नजर आए।

अमरपुर में होली खेलने और देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे। यह परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है, इसके पीछे गांव वालों का डर है। ऐसी मान्यता है कि यदि सप्ताहभर पूर्व होली नहीं बनाई जाती है तो गांव में कोई न कोई अनहोनी हो जाती है।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में रंगों का त्योहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव में किसी प्रकार की अनहोनी को टालने हर साल एक सप्ताह पहले होली पर्व मनाया जाता है। जबकि भारतीय कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा।

अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली खेलने की परंपरा कोरिया में प्रसिद्ध है। होली का जश्न मनाने आसपास के ग्रामीण भी अमरपुर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने ढोलक, मंजीरे की थाप, फाग गीतों पर जमकर झूमे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली। ग्रामीणों का कहना है कि गांव को किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली मनाई जाती है।

किसी अनहोनी को टालने की परंपरा का कर रहे निर्वाह

गांव के संरपंच धनेश्वरी सिंह, पूर्व पच राकेश कुमार यादव और स्थानीय रामशरण के अनुसार त्यौहार एक सप्ताह पहले मनाने से गांव के किसी परिवार में अनहोनी व किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होती है। गांव के लोगों को अनहोनी से बचाने के लिए वर्षों से एक सप्ताह पहले होली खेली जाती है। वहीं, पूर्वजों ने सालों पहले होली को पहले मनाने का रिवाज बनाया है।

Source link

Show More
Back to top button