स्लाइडर
अग्निपरीक्षा: आंगन में पिता की लाश छोड़कर बेटा पहुंचा परीक्षा हॉल; बोला- ‘पापा ने कहा था…’
मध्यप्रदेश के देवास में एक छात्र ने शिक्षा धर्म के पालन की मिसाल पेश की है। रात में पिता की मौत हो गई लेकिन बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले एक छात्र का धर्म निभाया और परीक्षा देने को प्राथमिकता दी। पेपर खत्म हो जाने के बाद उसने एक बेटे का फर्ज पूरा किया और पिता को मुखाग्नि दी। वहीं, बेटे ने कहा कि पापा के सपनों को पूरा करने के लिए मैंने पहले परीक्षा देने को प्राथिमिकता दी और बाद में उनका अंतिम संस्कार किया।
Read More: MP News: शिक्षा को प्राथमिकता, रात में पिता की मौत, सुबह बेटा पहले परीक्षा देने गया फिर किया अंतिम संस्कार