स्लाइडर

तीन सड़क हादसों में चार की मौत: दमुआ में ट्रैक्टर पलटने से दो की जान गई, अमरवाड़ा में दो रिश्तेदारों ने दम तोड़ा

छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे

छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छिंदवाड़ा जिले के दमुआ और अमरवाड़ा में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जुन्नारदेव से ईंट लेकर दमुआ के रामपुर जा रहा ट्रैक्टर पोटिया नदी के समीप अनियंत्रित होकर पलटा और पेड़ से जा टकराया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, दूसरे को गंभीर चोट आई थी। जिसे जुन्नारदेव अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं दूसरी घटना अमरवाड़ा के ग्राम किशनटोला की है। यहां मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। तीसरा हादसा अमरवाड़ा के भुमका घाटी का है। यहां हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत 

अमरवाड़ा के ग्राम किशनटोला में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 26 वर्षीय मनोज डेहरिया को टक्कर मार दिया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल मनोज को अमरवाड़ा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पेड़ से टक्कर के बाद टूट गया ट्रैक्टर, दो मृत

पुलिस ने बताया कि जुन्नारदेव से ईंट लेकर दमुआ के रामपुर आ रहा ट्रैक्टर पोटिया नदी के समीप अनियंत्रित होकर पलटा और एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में सुकरी निवासी 22 वर्षीय राजू धुर्वे की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल सुकरी निवासी 60 वर्षीय बिरजू धुर्वे को गंभीर चोट आई थी। घायल बिरजू को 108 एम्बुलेंस से जुन्नारदेव अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बिरजू की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

अमरवाड़ा के ग्राम घाट पिपरिया निवासी 28 वर्षीय दीपक पिता नुकासी कुमरे अपने रिश्तेदार के घर अमरवाड़ा आया था। बुधवार सुबह आठ बजे बाइक से दीपक कुमरे वापस घाट पिपरिया अपने घर लौट रहा था। भुमका घाटी के समीप बाइक सवार दीपक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Source link

Show More
Back to top button