देश - विदेशस्लाइडर

Meghalaya Assembly Election Result 2023: मेघालय में सरकार बनाने एनपीपी से हाथ मिलाएगी बीजेपी? कोनरॉड संगमा-हिमंत सरमा की बैठक से कयास

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के चुनाव नतीजे आज आ रहे हैं। नतीजे घोषित होने से पहले ही इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए सियासी गणित बिठाने की कोशिश भी तेज है। खासकर मेघालय में। वजह ये है कि एक्जिट पोल के नतीजों में कहा गया है कि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने जा रही है। इसी का शायद असर है कि पूर्वोत्तर में बीजेपी के बड़े नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से बुधवार को गुवाहाटी में मेघालय के सीएम और एनपीपी के प्रमुख कोनरॉड संगमा ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एक होटल में मुलाकात और लंबी बैठक होने की खबर है।

himanta biswa sarma

बीजेपी के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा।

मेघालय के एक्जिट पोल की बात करें, तो इंडिया टुडे-एक्सिस के एक्जिट पोल में यहां एनपीपी को 18-24, बीजेपी को 4 से 8 और टीएमसी को 5-9 सीटें दी गई हैं। जी न्यूज-मैट्रिजे के एक्जिट पोल के हिसाब से मेघालय में एनपीपी को 21 से 26, बीजेपी को 6-11 और टीएमसी को 8 से 1 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ-ईटीजी का एक्जिट पोल मेघालय में एनपीपी के खाते में 18-26, बीजेपी को 3 से 6 और टीएमसी को 8 से 14 सीटों पर जीतता बता रहा था। मेघालय में पिछली बार कांग्रेस ने 21, एनपीपी ने 20 और बीजेपी ने 2 सीटें जीती थीं।

conrad sangma 2

जाहिर है, अगर एक्जिट पोल के हिसाब से ही आज मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आते हैं, तो किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए गठबंधन करना होगा। पिछली बार बीजेपी ने संगमा को समर्थन दिया था। बीते दिनों कोनरॉड संगमा ने कहा भी था कि वो गठबंधन कर सरकार बना सकते हैं। ऐसे में हिमंत बिस्व सरमा और संगमा की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। हिमंत बिस्व सरमा जबसे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, उन्होंने पूर्वोत्तर में बीजेपी को सत्ता में सहयोगी बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्वोत्तर के सभी दलों के नेताओं से हिमंत के अच्छे रिश्ते भी हैं। ऐसे में कोनरॉड संगमा से हिमंत बिस्व सरमा की मुलाकात मेघालय में अगली सरकार के गठन में अहम माना जा रहा है।

Source link

Show More
Back to top button