Ujjain: असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉलेज के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने पीटा, शासकीय विधि कॉलेज में नकल रोकने का विवाद
उज्जैन के शासकीय लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन के नागझिरी में स्थित शासकीय विधि कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकल करने से रोकने की बात पर हुए विवाद के बाद नकाबपोश बदमाशों ने ये हमला किया है। कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य लोगों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। नागझिरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी में इन दिनों एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा 20 वर्ष निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू मंगलवार शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ईश्वरनारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।
चेहरे और सिर पर गंभीर चोट
प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 से 6 की शिफ्ट में एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में मोबाइल आदि लेकर छात्रों को नकल कराने का प्रयास कर रहे थे। कॉलेज स्टाफ ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद शाम को स्टाफ के साथ बाहर निकले तो कुछ युवक झुंड बनाकर खड़े थे। इनमें युवकों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। उन्होंने स्टाफ के लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मुझ पर हमला कर दिया।