छत्तीसगढ़स्लाइडर

Sonbhadra: यूपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फिर दिखा बाघ, भालू का किया शिकार, खौफ में लोग, थम गई डगर

विस्तार

 यूपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बाघ की चहलकदमी जारी है। संरक्षित क्षेत्र में बाघ के लौटने का इत्मीनान कर चुके लोगों की बेचैनी फिर बढ़ गई है। सोनभद्र जिले की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में मंगलवार की रात बाघ देखा गया। वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर खरहरा और मोरन के बीच जंगल में नाले के पास बाघ को घूमते देख लोग सहम गए।

इसी क्षेत्र में बाघ ने एक जंगली भालू का भी शिकार किया है। सीमा से महज 12 किमी दूरी पर बाघ की सक्रियता से लोगों की चिंता बढ़ गई है। वन और पुलिस विभाग की टीम लोगों को अलर्ट रहते हुए हाईवे से आवागमन की सलाह दे रही है।  सोनभद्र जिले में पिछले कुछ दिनों से बाघ की दहशत कायम है। वह आए दिन मवेशियों का शिकार कर रहा है।

दक्षिणांचल के जंगल में लगातार तेंदुआ की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि इसी बीच बाघ की सूचना से बॉर्डर क्षेत्र के गांवों के लिए चिंता का विषय बन गया है। गांव में लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं। 

Source link

Show More
Back to top button