दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद कार्तिक आर्यन फिर तैयार, दिखेगा रूह बाबा का चमत्कार, किया ‘भूल भुलैया 3’ का ऐलान
नई दिल्ली: Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: बॉलीवुड के हैंडसम हंक स्टार कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ की मेकर्स ने घोषणा कर दी है. कार्तिक आर्यन की इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. फैंस कार्तिक को फिर से रूह बाबा के अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. खुद कार्तिक भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों में से एक हैं. साल 2022 कार्तिक आर्यन के लिए काफी लकी साबित हुआ था. उस साल कार्तिक ने अपने करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद कार्तिक की ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ (Freddy) को भी पॉजिटिव रिव्यू मिले. फिल्म में कार्तिक के काम को भी काफी पसंद किया गया था. बड़े अनोखे अंदाज में साल 2022 के आखिर में एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस साल को गुड बाय भी कहा था.
खुल गया शाहरुख खान के फीमेल बॉडीगार्ड्स रखने का राज, दिलचस्प है वजह, सुनकर हो जाएंगे हैरान
टीजर देख बढ़ी फैंस की धड़कने
कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर जारी किया है. टीजर की शुरुआत एक हवेली से होती है. जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है पीछे से रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन की आवाज आती है. रूह बाबा कहते हैं, “क्या लगा? कहानी खत्म हो गई? दरवाजें तो बंद ही इसलिए होते हैं ताकि एक दिन उन्हें फिर से खोला जा सके.” इसके तुरन्त बाद, फिल्म का गाना ‘आमी जे तोमार’ बजता है. इसी बीच रूह बाबा की झलक भी दिखाई देती है. कहते हैं, “मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhool Bhulaiyaa 2, Entertainment news., Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 21:51 IST