मनोरंजन

राजेंद्रग्राम में नगर सैनिक की बेटी की मिली लाश: नाबालिग लड़की की कुंए में शव मिलने से फैली सनसनी, कहीं LOVE एंगल ने तो नहीं छीनीं सांसें ?

पूरन चंदेल, पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नगर सैनिक की नाबालिग बेटी की कुंए में लाश मिली है. राजेंद्रग्राम के कोहका में लाश मिलने के कारण सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा.

Exclusive- राजेंद्रग्राम दारू भट्टी में लूटम-लूट: चाकू की नोक पर अधिक रेट में बेची जा रही शराब, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं, देखें VIDEO

मिली जानकारी के मुताबिक लाश कोहका के सरपंच सत्यनारायण सिंह के घर से दो सौ मीटर दूरी पर लाश मिली है. बताया जा रहा है कुछ छात्र कॉलेज से आ रहे थे, वही नाबालिग की लाश को देखे थे, जिन्होंने सरपंच और अन्य लोगों को जानकारी दी.

पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. जहां से लड़की की लाश को निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि लड़की आत्महत्या की है, क्योंकि शरीर में जख्म के निशान नहीं दिखे हैं. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि लव एंगल सामने आ रहा है, जिससे नाबालिग की जान गई है. फिलहाल जांच जारी है.

नाबालिग कक्षा 11वीं की छात्रा थी, जो ग्राम पंचायत किरगी की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि कॉलेज के पीछे अपनी मां भाई के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि ग्राम कोहका के अमर सिंह के कुंए में अचानक कूद गई.

आनन फानन में ग्राम पंचायत कोहका के सरपंच सत्तू पाटले और अन्य ग्रामीणों की मदद से लड़की को बाहर निकला गया, तब तक लड़की की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी. लड़की की मौत से संदेह की स्थिति बनी हुई है.

राजेंद्रग्राम के गांजा तस्कर गिरफ्तार: CG पुलिस ने MP के 2 तस्करों को पकड़ा, लाखों का गांजा भी जब्त, जानिए कौन हैं ये नशे के सौदागर ?

कोहका सरपंच सत्यनारायण उर्फ सत्तू ने MP-CG टाइम्स से बातचीत में बताया कि ये करीब चार से पांच बजे की घटना है. कॉलेज के छात्रों ने देखा था. लड़की की लाश कुंए में थी. इसके बाद मुझे जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचा. पुलिस को जानकारी देकर लाश को बाहर निकाले. सुसाइड का मामला समझ में आ रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

राजेंद्रग्राम में नल जल योजना से निकला खून ! बदमाशों ने तहसीलदार के बाद रोजगार सहायक को किया लहूलुहान, सरकारी सिस्टम पर ही बार-बार हमला क्यों, क्या खत्म हो गया खाकी का खौफ ?

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह का कहना है कि कोहका इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची की कुएं में लाश बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला लग रहा है. कुछ लव स्टोरी वाला एंगल भी सामने आ रहा है. जिसकी तस्दीक की जा रही है.

बच्ची के पिता की पहले की मौत हो चुकी है, वो भी पुलिस में ही थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह हो पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. मर्ग क्रमांक 13 /2023 जा,फौज,174 मामला कायम कर जांच की जा रही है.

 

Show More
Back to top button