स्लाइडर

Ujjain: मां की गोद से उतरे मासूम पर चढ़ा ट्रक, नींद आने पर रिश्तेदार को सौंपा था बच्चा

विस्तार

उज्जैन रोड पर नागूखेड़ी क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डेढ़ साल के मासूम बालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना से कुछ देर पहले ही बच्चे की मां ने उसे अपनी रिश्तेदार को सौंपा था। उसके बाद यह दुर्घटना हो गई।

बताया जा रहा है कि डेढ़ साल का बालक फैजान पिता फारुक और उसकी बहन बाइक पर उसकी मां के ही पास थे। इसी दौरान फैजान को झपकी आने लगी थी तो उसकी मां ने दूसरी बाइक पर सवार अपनी रिश्तेदार परवीन पति सलीम को बालक को सौंप दिया था। इसी बाइक का बाद में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में रिश्तेदार परवीन और बालक फैजान की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा सलीम घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार हेलावाड़ी उज्जैन का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलने पर परिचित और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे। कोतवाली थाना प्रभारी पवन यादव टीम और सिविल लाइन थाने से एसआई यश नाइक भी अस्पताल पहुंचे।

टक्कर के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बालक और महिला की मौत की पुष्टि कर दी। यहां पौना घंटे से भी अधिक समय तक परिजन बिलखते रहे और आसपास भारी भीड़ लगी रही।

Source link

Show More
Back to top button