MP News: विकास यात्रा में पंचायत सचिव की शिकायत, विधायक ने की पूछताछ तो करने लगा अभद्रता, निलंबित


विकास यात्रा में विधायक ने पंचायत सचिव को अभद्रता करने पर निलंबित करा दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के दमोह में विधायक के साथ पंचायत सचिव ने अभद्रता कर दी। नाराज विधायक ने सीईओ को फोन लगाकर निर्देश दिए और सचिव को निलंबित करा दिया। पंचायत सचिव की शिकायत ग्रामीणों ने की थी कि वे आते नहीं हैं तो योजनाओं का लाभ नहीं मिला पा रहा।
बता दें कि मामला दमोह जिले की हटा विधानसभा की महुना ग्राम पंचायत का है। भाजपा विधायक पीएल तंतवाय यहां विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और शासन की योजनाएं बताई। इसके बाद वे ग्रामीणों की बात सुन रहे थे तभी ग्रामीणों ने विधायक तंतवाय से पंचायत सचिव जगमोहन पटेल की शिकायत कर दी और कहा कि सचिव पंचायत में नहीं आते जिससे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। विधायक पंचायत सचिव जगमोहन पटेल से जानकारी ले रहे थे तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। जब विधायक ने फटकारा तो ग्रामीणों से बदसलूकी शुरू कर दी।
यह देख विधायक भड़क गए और तत्काल जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव को फोन लगाया और सारी बात बताई। साथ ही निर्देश दिए कि सचिव को तत्काल निलंबित किया जाए। जिला पंचायत सीईओ ने कुछ देर बाद पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष बद्री पटेल, मल्लो बाई जनपद अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सोनी के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।