स्लाइडर

Sidhi Bus Accident: चोभरा दिग्विजय सिंह गांव में छाया मातम, किसी भी घर में नहीं चला चूल्हा

अंतिम संस्कार के दौरान परिजन और सूना पड़ा चोभरा गांव

अंतिम संस्कार के दौरान परिजन और सूना पड़ा चोभरा गांव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हृदय विदारक बस दुर्घटना के बाद से हर कोई विचलित है। रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत चोभरा दिग्विजय सिंह गांव के सबसे अधिक बस में सवार आठ यात्री मारे गए हैं। इस हादसे से पूरे जिले के साथ-साथ पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

चोभरा दिग्विजय सिंह गांव में किसी भी घर में शनिवार के दिन चूल्हा नहीं जला है, क्योंकि जिस तरह से आठ लोगों की मौत हुई है उससे हर कोई स्तब्ध है। इस घटना की वजह से किसी की मां का सिंदूर मिटा तो किसी के भाई का साथ छूट गया। वहीं, किसी की बहन अकेली हो गई, किसी की गोद सूनी हो गई तो किसी का बेटा इस दुनिया से दूर चला गया। 

अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

आठ मृतकों का सोन नदी के भंवर सेन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सिर्फ उसी गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के दो-चार गांवों के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान हर कोई अपने आप को नहीं रोक पा रहा था और अपनों को जाते हुए उनका मन काफी द्रवित और विचलित दिखा।

Source link

Show More
Back to top button