स्लाइडर

Bhopal News: प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, नियमितिकरण की कर रहे मांग

विस्तार

मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को भोपाल के नीलम पार्क में नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले हजारों शिक्षक भोपाल पहुंचे। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पांच हजार अतिथि शिक्षक भोपाल आए हैं। हम सालों से बहुत कम मानदेय में सेवाएं दे रहे हैं। 15 से 20 साल का अनुभव होने के बाद भी हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। जबकि दूसरे राज्यों में अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित किया है।

 

अथिति शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार भी छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली सरकार के जैसे उनके हित में निर्णय लें और उनका भविष्य सुरक्षित करें। उनका कहना है कि हम सरकार से नियमितिकरण की मांग करने भोपाल में एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अतिथि शिक्षकों को  सेवा में लेकर कभी भी हटा दिया जाता है। अथिति शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं गया तो उसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

 

वहीं, इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे अतिथि शिक्षक शिवराज सरकार में लंबे समय से बहुत ही कम मानदेय पर सेवा देने पर मजबूर है। पर्याप्त शैक्षणिक अनुभव होने के बाद भी सरकार अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने में असफल रही है। मैं मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अतिथि शिक्षकों के साथ संवाद करके इस गतिरोध को समाप्त करें। अतिथि शिक्षकों की सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचारकर न्यायोचित फ़ैसला करें।

 

Source link

Show More
Back to top button