देश - विदेशस्लाइडर

भारत में अग्नि-5 मिसाइल लॉन्च: 5 हजार किमी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएं ?

नई दिल्‍ली। भारत ने 27 अक्टूबर को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. अग्नि -5 मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ 5 हजार किमी की सीमा तक लक्ष्य को लक्षित करने में सक्षम है.

WhatsApp Pay फीचर में होने वाला है बड़ा बदलाव, इसलिए जरूर पढ़ लें ये खबर

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की नीति के अनुरूप है. मिसाइल को बुधवार शाम 7:50 बजे लॉन्च किया गया.

एक दिन में 2.71 लाख करोड़ की कमाई: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बनाया यह रिकॉर्ड, जानिए क्या है राज?

जानकारों का कहना है कि इस मिसाइल से भारत की सैन्य शक्ति में बड़ी मजबूती आएगी. सनद रहे कि अग्नि-2,3 और 4 मिसाइलें पहले से ही भारतीय सेना में कमीशन हो चुकी हैं. पहले भी इस मिसाइल का पांच बार सफल परीक्षण हो चुका है.

यह हैं विशेषताएं

  • अग्नि-5 17.5 मीटर लंबा है जिसका व्यास दो मीटर यानी 6.7 फीट है.
  • यह मिसाइल एक सेकेंड में 8.16 किमी की दूरी तय करती है.
  • यह एक साथ डेढ़ टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है.
  • यह मिसाल महज 20 मिनट में पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय कर दुश्मन को तबाह कर सकती है.
  • एशिया और अफ्रीका का पूरा महाद्वीप और अधिकांश यूरोप इसके जद के अधीन होगा.
  • एक बार छोड़ी गई इस मिसाइल को रोका नहीं जा सकता.
  • यह भारत की मिसाइल टार्कस की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है.
  • सड़क मार्ग से कहीं भी पहुंचा जा सकता है.
  • इस फीचर की वजह से इसे दुश्मन की सैटेलाइट नजर से भी बचाया जा सकता है.
  • इस मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल कर भारत दुश्मन के सैटेलाइट्स को तबाह करने में सक्षम होगा.
  • यह मिसाइल तीन चरणों में टकराएगी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button