75 की उम्र में जन्मदिन पर लगाए 75 पौधे, आयोजन में शामिल हुआ पूरा इंदौर
पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
जन्मदिन को मनाने की सभी की एक खास चाहत होती है लेकिन इंदौर की समाजसेविका पद्मश्री जनक पलटा का जन्मदिन दूसरों के लिए भी बेहद खास होता है। वे अपने जन्मदिन को हमेशा पौधे लगाकर सेलिब्रेट करती हैं और इसमें पूरा शहर शामिल होता है। इस बात उनका 75वां जन्मदिन था और उन्होंने सभी मित्रों के साथ सनावदिया स्थित अपने घर के आसपास 75 पेड़ लगाए।
जनक पलटा मगिलिगन इंदौर की स्वच्छता और जीरो वेस्ट की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। अपने हर जन्मदिन पर वह अपनी उम्र के बराबर पेड़ पौधे लगाती हैं और यह सिलसिला उनके 75 वें जन्मदिन पर भी कायम रहा। उनके सनावदिया स्थित घर गिरिदर्शन के समीप दूतनी पहाड़ी पर 75 विशिष्ट प्रजाति के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन में सहभागिता करते हुए कहा कि जनक दीदी समाज, शहर और देश के लिए इतना कुछ कर रही हैं यह बात हम सभी के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम की शुरुआत अयाज पलटा के शंखनाद से हुई। इसके बाद जनक दीदी, समीर शर्मा, संध्या तरफदार, गुरुबक्स ने बहाई प्रार्थना सुनाई और फिर वाराणसी की एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने प्रार्थना की। इसके बाद पहाड़ी पर सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पौधे लगाए। जनक दीदी ने इस मौके पर कहा, जन्मदिन पर ईश्वर और प्रकृति को अपने सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और फलदायी जीवन के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं जन्मदिन पर अपनी उम्र के बराबर उतने पेड़ लगाती आ रही हूं लेकिन यह संकल्प सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है। ग्राम सनावादिया के सभी साथियों को विशेष धन्यवाद भी देना चाहती हूं इस गांव की धरती मेरे लिए ईश्वर का वरदान है। सभी मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने पौधे लगाए। इस मौके पर कॉर्डियोलिजिस्ट डॉ. भरत रावत, कुलपति डॉ रेणु जैन, पूनम पलटा, गौरव पलटा, स्वाति पलटा, आभा तिवारी, वीरेंद्र गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।