हाइलाइट्स
भारतीय टीम को शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है
टीम इंडिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेलना है. टीम इंडिया सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार से कंगारुओं (IND vs AUS) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भिड़ेगी. इस टेस्ट मैच से पहले खबर आ रही है कि भारतीय टीम ने अपना ठिकाना बदल लिया है. इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम ने होटल बदल लिया है. इसकी दो वजह बताई जा रही है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम इंडिया 1-0 से आगे है. फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
भारतीय टीम ने इस बार अपना होटल क्यों बदला है? यह सबसे बड़ा सवाल है. अमूमन ऐसा होता आया है कि जब भी टीम इंडिया दिल्ली पहुंचती है तब वह या तो आईटीसी मौर्या या ताज पैलेस होटल में ठहरती है लेकिन इस बार भारतीय टीम इन दोनों में से किसी भी होटल में नहीं ठहरी है. बताया जा रहा है कि रोहित एंड कंपनी इस समय नोएडा के नजदीक होटल लीला में ठहरी हुई है.
यह भी पढ़ें:कोटला में टीम इंडिया का है राज… भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट को कब और कहां देखें लाइव?
कौन है निदा यासिर? जिसके जवाब से शोएब अख्तर ने पीट लिया माथा .. खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे!
टीम इंडिया की होटल बदले जाने की ये है वजह
ऐन वक्त पर होटल बदलने की पहली वजह जी 20 समिट (G20) और दूसरी शादियों का सीजन बताया गया है. आईटीसी मौर्या और ताज पैलेस होटल में इनदिनों काफी वर्कलोड है. इसी वजह से भारतीय टीम को इस बार दूसरे होटल में ठहराया गया है. हालांकि विराट कोहली अभी टीम के साथ नहीं रह रहे हैं. कोहली ने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया था कि उन्हें अपने घर पर रहने दिया जाए. विराट के पैरेंट्स दिल्ली में रहते हैं लेकिन वह इस समय गुरुग्राम वाले घर से प्रैक्टिस के लिए अपने होम ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं.
कोहली ने स्लिप में की कैच की प्रैक्टिस
अनुभवी बैटर विराट कोहली बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्लिप में कैच का अभ्यास करते हुए नजर आए. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने फील्डिंग में कई कैच टपकाए थे. ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी फील्डिंग को दुरुस्त करना चाहते हैं. विराट अपने होम ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलने के इंतजार में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 15:54 IST