छत्तीसगढ़स्लाइडर

समस्याओं का होगा समाधान: अगले महीने से लगेंगे शिविर, कलेक्टर ने ली समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

 

रायपुर कलेक्टर ने बीते दिनों कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक  ली। इसमें ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मार्च से शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मिले आवेदनों और मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं जनसामान्य की मांग और शिकायतों से संबंधित विषयों पर निर्देश दिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त कलेक्टर एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई,गजेन्द्र ठाकुर एवं बीसी साहू, सभी एसडीएम आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 कलेक्टर ने ली समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक

 

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान घोषणाओं पर नजर रखते हुए की गई शिकायतों-मांगों का भी जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 से 12 ग्राम पंचायतें मिलकर एक कलस्टर बनेगा।  इन शिविरों में राशन कार्ड , आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड , श्रम कार्ड से लेकर लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने सभी स्कूली बच्चो का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। खरोरा के नवनिर्मित छात्रावास भवन में पानी निकासी और बाउंड्रवाल निर्माण की व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने आरंग जनपद में मछली पालन के लिए निर्धारित तालाबों की आवंटन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

शिविर में कराएंगे रोजगार उपलब्ध

उद्योगों में स्थानीय जानकर लोगों को रोजगार देने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए। माह के पहले सप्ताह से ही शिविरों की कार्य योजना के समय सारणी बनाने के  निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए है। ग्रामीण इलाकों में हाट बाजार वाले दिन शिविर लगेंगे। नगर पंचायतों में शनिवार को शिविर लगाए जाएंगे। 

Source link

Show More
Back to top button