![एक गुनाह छुपाने दूसरा जुर्म: 3 वर्षीय बच्ची को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट, उड़ता गांव से बेदर्द कातिल गिरफ्तार एक गुनाह छुपाने दूसरा जुर्म: 3 वर्षीय बच्ची को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट, उड़ता गांव से बेदर्द कातिल गिरफ्तार](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-26-at-11.37.57-PM.jpeg?fit=796%2C442&ssl=1)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या करने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने उड़ता गांव से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने इस सफलता के लिए पुलिस की टीम को 5000 का इनाम देने की घोषणा किया था.
दरअसल 23 अक्टूबर को छिंदपानी गांव में परदेसी राम की 3 साल की बच्ची मालिका आनंदी अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी. कुछ घंटे बाद एक स्थान पर उसका शव पाया गया, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
इस मामले में एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी और पाली टीआई के द्वारा टीम बनाकर जांच पड़ताल की गई. एसपी ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले बालिका को बच्चों के साथ देखा गया था. उसी दरमियान गांव में रहने वाले अर्जुन धनुहार की उपस्थिति मौके पर थी. उसकी नजर बालिका के प्रति अच्छी नहीं थी.
WhatsApp Pay फीचर में होने वाला है बड़ा बदलाव, इसलिए जरूर पढ़ लें ये खबर
एसपी ने बताया कि आरोपी ने बालिका के साथ अवांछित हरकत करने का प्रयास किया. प्रतिकार करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी की खोजबीन का काम पुलिस ने जारी रखा और उसे उड़ता गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें