स्लाइडर

Mid Day Meal: छतरपुर में सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, परोसा जा रहा खराब खाना

गुलगंज ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के मिड डे मील में खराब खाना परोसने के लगे आरोप

गुलगंज ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के मिड डे मील में खराब खाना परोसने के लगे आरोप
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छतरपुर जिले के गुलगंज ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में इन दिनों घटिया किस्म का मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) बच्चों को परोसा जा रहा है। यह भोजन न तो गुणवत्तायुक्त है और न ही भोजनसूची (मेन्यू) के मुताबिक। बच्चों को भोजन के नाम पर पतली दाल, सब्जी के साथ तीन रोटियां अथवा पूरियां दी जा रही हैं।

गुणवत्ता पर सवाल उठाने दी जाती है धमकी

आरोप है कि जब भी भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जाता है तो अुनबंधित निजामी स्वयं सहायता समूह संचालक शमीम खान बच्चों को डरा-धमका कर चुप करा देते हैं। सूत्रों के मुताबिक, संचालक शमीम खान अधिकारियों को कमीशन देते हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं होती। वहीं, कक्षा तीन की छात्राओं ने बताया कि स्कूल में जानवर भी विचरण करते हैं, इससे उन्हें दिक्कत होती है।

भोजनसूची के मुताबिक खाना नहीं बनाता है संचालक

इस बारे में विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका रीटा ने कहा कि हम समूह संचालक से निवेदन करते हैं, लेकिन उसके बाद भी भोजनसूची के अनुसार भोजन नहीं बनाता। ऐसे में हम क्या करें। वहीं, बीआरसी श्री पटेल का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Show More
Back to top button