छत्तीसगढ़स्लाइडर

Rajnandgaon: मातृ- पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन डे, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की पूजा

विस्तार

आज वेलेंनटाइन डे के दिन शहर के युवा संगठनों के द्वारा मातृ- पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें शहर के वृद्ध आश्रम में पहुंचकर शहर के युवाओं ने वृद्ध आश्रम में मौजूद वृद्धों को आसंदी में बैठा कर पूजा अर्चना की और इस दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया। वृध्द आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया और लोगों को आज के दिन पाश्चात्य सभ्यता को छोड़ भारतीय संस्कृति अनुरूप मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील की गई।

राजनांदगांव शहर के विभिन्न वृद्ध आश्रम में पूजा के दौरान वृद्धों के आंख से आंसू छलक आए और यहां मौजूद युवाओं के आंखों में भी आंसू छलके। जब युवाओं ने मातृ- पितृ पूजन दिवस के इस अवसर पर वृद्धों को आसंदी में बैठाकर जब उनकी पूजा की तो दोनों तरफ से आंसू छलक उठे। इस अवसर पर युवाओं ने पूजा-अर्चना की और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। वहीं इन युवाओं का कहना है कि पहले प्यार को कभी नहीं भूलना चाहिए और माता- पिता का प्यार ही बच्चों के लिए पहला प्यार होता है। यह आयोजन शहर के अलग-अलग हिस्सों में किया गया। 

जहां एक ओर पूरी दुनिया में वेलेंटाइन डे की धूम है। वहीं राजनंदगांव शहर में मातृ- पितृ पूजा दिवस मनाया गया। वृद्ध आश्रम में वृद्धों की पूजा की गई। परिवर्तन की लहर अब धीरे-धीरे चलने लगी है।

Source link

Show More
Back to top button