स्लाइडर

MP Politics: शिवराज सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ, कहा- पन्ना बन चुका है अवैध खनन की राजधानी

विस्तार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में पिछले 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मुझे ताज्जुब है कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे 15 महीनों की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं।

‘भाजपा सरकार में नौजवानों के भविष्य और किसानों का सत्यानाश हुआ’

पन्ना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि शिवराज खुद 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाल रहे हैं। अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की ‘निकास यात्रा’ है। विकास यात्रा की जगह अगर नाम ‘हिसाब यात्रा’ रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता।

कमलनाथ ने कहा कि नौजवानों के भविष्य का सत्यानाश, किसानों का सत्यानाश और कानून-व्यवस्था का सत्यानाश भाजपा सरकार में हुआ है। आज हमारा नौजवान भटक रहा है। प्रदेश का हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है। मुझे आम जनता पर पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखेंगे और सच्चाई का साथ देंगे।

‘सर्वे सिर्फ इशारा होते हैं’

कमलनाथ ने दोहराया कि स्थानीय संगठनों से विचार-विमर्श करने के बाद ही टिकट तय होगा। हम स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे एक इशारा होता है। हम स्थानीय संगठनों से विचार-विमर्श करेंगे। किसी भी टिकट में सर्वसम्मति नहीं होती, लेकिन आम सहमति हमें बनानी पड़ती है। टिकट के लिए पांच-छह हजार आवेदन आते हैं। सभी कहते हैं कि मैं जीत रहा हूं। टिकट लेने वाला कोई भी व्यक्ति यह नहीं कहता कि मैं हार जाऊंगा। इस वजह से स्थानीय संगठन से चर्चा करके एक आम सहमति बनाना आवश्यक है। उसी का हम प्रयास करेंगे।

‘हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है’

कमलनाथ ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत हो। हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से है। हमने मंडल सेक्टर और बूथ स्तर पर फोकस किया है। आज राजनीति में बड़ा परिवर्तन हुआ है, राजनीति आज ज्यादा स्थानीय हो गई है।

Source link

Show More
Back to top button