Sehore: रेत खदान में मिला 15 साल के बालक का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस तलाश रही आखिर मौत हुई कैसे
मृत्यु
– फोटो : istock
विस्तार
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रेत की खदान से 15 साल के बालक का शव बरामद किया गया। पुलिस बालक की मौत के कारणों को तलाश रही है। हालांकि अनुमान जताया जा रहा है कि चलते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश में बालक की जान गई है।
जानकारी के मुताबिक नर्मदा नदी की ग्राम मकोडिया स्थित रेत खदान से 15 वर्षीय यश कुमार का शव मिला है। पुलिस का अनुमान है कि किसी ट्रैक्टर से हुए हादसे में इस बालक की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि रेत खदान में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिदिन रेत भरने आते हैं। गांव के अनेक बच्चे भी वहां खेलते रहते हैं। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि चलते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश में हादसा हुआ होगा। पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या कुछ और, ये बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शशांक गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी ट्रैक्टर से हुए हादसे में बच्चे की मृत्यु हुई है अभी मामले की जांच की जा रही है।