छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, सुशील आनंद शुक्ला
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजभवन में अटके आरक्षण संशोधन बिल विवाद के बीच छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइको को हटा दिया गया है। अब विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वर्तमान में वे आंधप्रदेश के राज्यपाल हैं। अब वह अनुसुइया उइके की जगह लेंगे। नए राज्यपाल की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आरक्षण बिल के पास हो जाने की उम्मीद जताई है।
मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नवनियुक्त राज्यपाल का छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आम जनता के अधिकार पिछले कुछ महीने से राजभवन में लंबित है। राज्य सरकार ने विधानसभा से सर्वसम्मति से यह आरक्षण संशोधन विधेयक पास कराकर राजभवन में भेजा है। इसमें सभी समाज के अधिकारों के प्रावधान हैं। राजभवन को भेजा गया था पर ये वहां से हस्ताक्षर नहीं हो रहा था।
बदलाव से आरक्षण विधेयक के पास होने की उम्मीद जगी
उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल के बदलाव से आरक्षण विधेयक के पास होने की उम्मीद जगी है। नए राज्यपाल इस पर शीघ्र निर्णय करेंगे। बिल पर हस्ताक्षर कर कानून का रूप देंगे ताकि आम जनता को उसका अधिकार मिल सके।
वहीं विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाए जाने पर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति जी ने विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।
इसके बाद सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमारी वर्तमान राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी। उनको शुभकामनाएँ। व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूँ। मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया।
जानें कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन
84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। इसके बाद वे 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। साल 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया।
महामहिम राष्ट्रपति जी ने श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ।
मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 12, 2023
हमारी वर्तमान राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी। उनको शुभकामनाएँ।
व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूँ।
मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 12, 2023
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/rLSrQvuE1U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023