जानकारी के मुताबिक, चालक विनोद कुमार वर्मा रात करीब 11 बजे ट्रक में पत्थर लोडकर हिरमी माइंस की ओर ले जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने एक पेड़ को गिराकर उसे रोक लिया और ट्रक पर चढ़कर चालक से मारपीट की। इसके बाद चालक का मोबाइल, ट्रक का जैक, 10770 रुपए लूटकर भाग निकले। इस पर चालक थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच शुरू की और सूचना मिलने पर आरोपी रोहन लाल साहू, अभय साहू और देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी ग्राम तिल्दाबांधा के रहने वाले हैं। इनके साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद किया है। रकम आरोपियों ने खर्च कर दी थी। पूछताछ मं आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे, इसके चलते लूट की थी।