स्लाइडर
अनूपपुर BREAKING: BJP ने जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम को हटाया, नंगे पैर चलने का संकल्प लेने वाले नेता को मिली नई जिम्मेदारी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में चुनावी साल में बड़ा बदलाव किया गया है. बीजेपी ने अनूपपुर जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम को हटा दिया है. उनकी जगह पर रामदास पुरी को नया जिला अध्यक्ष बनाया है. संगठन ने दोबारा रामदास पुरी पर भरोसा जताया है. बृजेश गौतम को प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले 2012 से 2017 तक रामदास पुरी बीजेपी जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं. 2017 में मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें विंध्य विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया था. जिसके बाद यह जिम्मेदारी दूसरे को दी गई.
दिलचस्प बात यह भी है कि रामदास पुरी 2017 से अब तक नंगे पैर ही चल रहे हैं. उनका संकल्प है कि 2023 में मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार बनने के बाद ही वह पैरों में चप्पल पहनेंगे. तब तक नंगे पैर ही चलते रहेंगे.