स्लाइडर

MP: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने निरस्त ट्रेनों को बहाल करने रेल मंत्री को लिखा पत्र, परेशान श्रद्धालुओं में नाराजगी

विस्तार

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव से पहले रेलवे ने अनेक यात्री गाड़ियों को निरस्त किया है, जिससे श्रद्धालुओं में लगातार रेलवे के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। इसे लेकर एक दिन पहले कई लोगों ने डीआरएम को पत्र भी लिखा था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनको रुद्राक्ष महोत्सव पर बहाल किया जाए, लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है।

कुबरेश्वर धाम सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव प्रारम्भ होने से पूर्व रेल का डबलिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण कई ट्रेनें अचानक रद्द होने की खबर आते ही वॉर्ड क्रमांक 25 के पार्षद मुकेश मेवाड़ा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को त्वरित अवगत कराया। जिस पर सांसद ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरन्त रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लेटर लिखकर रुद्राक्ष वितरण के समय ट्रेनें पुन: सुचारू करने का आग्रह किया।

 

Source link

Show More
Back to top button