सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शिरकत करते सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज की ओर से आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। आदर्श विवाह कार्यक्रम में 108 जोड़ों का विवाह कराया गया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर द्वारा हाईस्कूल परिसर, डूंडा में आयोजित सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खर्चीली शादी जैसी सामाजिक बुराई से निजात पाने के लिए हरदिया साहू समाज ने सबसे पहले सामूहिक विवाह का फैसला किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि समाज में सबकी सहमति और सबकी भागीदारी से सामूहिक विवाह का अभूतपूर्व फैसला लिया वह सराहनीय है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की जोड़ों के सुखमय जीवन की कामना
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि समाज और संगठन का मतलब लोगों का जुड़ना है। समाज और संगठन में लोग जितना जुड़ेंगे, उतना हमारा समाज और संगठन मजबूत होगा। हमें साथ मिलकर सामाजिक कुरूतियों और बुराई को हटाना है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष त्रिलोकी साहू, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष डेरहा राम साहू उपस्थित रहे।