हाइलाइट्स
आज हग डे पर पार्टनर, दोस्त एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं.
गले लगाकर आप अपने रूठे साथी को भी मना सकते हैं.
Hug Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक का आज छठा दिन है और आज 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. कहते हैं कोई भी प्यार भरा स्पर्श दो लोगों के बीच के रिश्ते को और भी गहरा कर देता है. किसी को प्यार से गले लगाने से उसके दुख-दर्द, परेशानियां, टेंशन कम होते हैं. इतना ही नहीं प्यार से किसी को गले लगाने के कई फायदे भी होते हैं. हग डे आपको ये मौका देता है कि आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, जीवनसाथी, प्रेमी-प्रेमिका को एक टाइट जादू की झप्पी देकर, उन्हें ये अहसास दिलाएं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है. बिना कुछ कहे पार्टनर को गले लगाकर आप अपने मन की बात को जाहिर कर सकते हैं. ऐसा भी नहीं कि हग डे पर सिर्फ प्रेमी जोड़े ही एक-दूसरे को गले लगाकर ये दिन सेलिब्रेट करते हैं, बल्कि आप अपने पैरेंट्स, भाई-बहन, दोस्तों को भी प्यार से गले लगाकर ये दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं.
आज के दिन हग डे पर आप अपनों को गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. खुद से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर मन की बातों को उनके सामने जता सकते हैं. अपने प्यार, जज्बात को उन्हें गले लगाकर कह सकते हैं. एक टाइट हग देकर अपने रूठे लाइफ पार्टनर को मना सकते हैं. यदि आपका पार्टनर आपके साथ नहीं तो आप सोशल मीडिया के जरिए कहीं भी उन्हें हग डे के लिए संदेश भेज सकते हैं. आजकल आपको ऑनलाइन ढेरों शुभकामना संदेश के लिए वॉलपेपर, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, व्हॉट्सएप विशेज, कोट्स मिल जाएंगे. इन्हें पोस्ट, शेयर करके या फिर स्टेटस लगाकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Promise Day 2023 Wishes: प्रॉमिस डे पर इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर से सदा प्यार निभाने का वादा
हग डे पर भेजें ये शुभकामना संदेश
रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनू को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया था गले प्रिय
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो.
हैप्पी हग डे 2023
हग डे पर पार्टनर को लगाएं गले.
तुम तो बातों-बातों में हमारा दिल ले जाते हो
इस तरह देखते हो कि जान ले जाते हो
अपनी अदाओं से मेरे इस दिल को धड़काते हो
अपनी बांहों में मुझे लेकर सारा जहां भुलाते हो.
हग डे की शुभकामनाएं!
मैंने सुना है कि हग डे पर
अपने अपनों को प्यार से गले मिलकर
उसका हालचाल पूछा करते हैं
आप ही बताइए कि आप कब आ रहे हो
हमारा हालचाल और खैरियत पूछने.
हग डे की ढेरों बधाई!
बाहों के दरमियां अब न रहे दूरी कोई
आकर अपने सीने से लगा लो तुम मुझे
कि अब मेरी चाहत अधूरी ना रहे.
Happy Hug Day Dear!
कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के बयां से
जाहिर करने के लिए गले लगाना भी है बेहतर.
हैप्पी हग डे माई लव !
जब तुम गले मिले आकर हम से
तो हमें ऐसे लगा कि जैसे
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो.
हैप्पी हग डे 2023 !
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Valentine week
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 12:10 IST