सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के जगदलपुर प्रवास को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमले करते रहे। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही। बाकी समय तो वो आएंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि जब हम लोग यूपी जाते थे, तो धारा 144 लग जाती थी पर छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लगाएंगे। जब नड्डा अपने गृह प्रदेश (हिमाचल प्रदेश) को नहीं बचा पाए तो यहां क्या कर लेंगे।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने सबसे ज्यादा नक्सलवाद का दंश झेला है, इसलिए हम कह रहे हैं कि झीरम पर नार्को टेस्ट हो जाए। रमन सिंह, अमित जोगी ,मुकेश गुप्ता यहां तो कि कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट हो जाए। इस पर रमन सिंह चुप क्यों हैं? सीएम ने पत्रकार सुरक्षा कानून पर कहा कि इसे बजट सत्र में लाएंगे।