छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: रेल से जा रहे हैं करने सफर, तो पढ़ लें ये खबर; 11 से 23 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

विस्तार

यदि आप ट्रेन से आज सफर करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल, रतलाम रेल मंडल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रह है। नॉनइंटर लॉकिंग का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 11 फरवरी से 23 मार्च तक कई ट्रेने कैसिंल रहेगी। वहीं कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। वहीं मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 

ये ट्रेन रहेगी कैंसिल

दिनांक 11 से 24 फरवरी, 2023 तक छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 10 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां

दिनांक 16 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग उज्जैन – फतेहाबाद – इंदौर होकर चलेगी । 

दिनांक 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन होकर चलेगी । 

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

दिनांक 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन में समाप्त होगी, यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी ।  

दिनांक 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर  से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर के स्थान पर यह गाड़ी उज्जैन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी ।  

चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक बदलाव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस एवं 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है। 

Source link

Show More
Back to top button