‘लड़कों पर क्यों शक करती हैं लड़कियां?’ शहनाज गिल ने बताई वजह, तो शाहिद कपूर बोले, ‘लड़की ढूंढ लो’

नई दिल्ली: शाहिद कपूर ‘कबीर सिंह’ वाले अंदाज में शहनाज गिल के शो में पहुंचे, तो एक्ट्रेस ने कह दिया कि आपने 2015 में मीरा राजपूत से शादी करके कई लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. जब शहनाज गिल ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से पूछा कि क्या वे अपनी पत्नी के साथ ईमानदार हैं, तो दोनों के बीच रिलेशनशिप और लड़के-लड़कियों की सोच और नजरिये पर पूरी जिंदादिली के साथ बातचीत शुरू हो गई.
शाहिद ने ऐसे अंदाज में अपनी बात रखी, जिससे शहनाज को लगने लगा कि एक्टर पर ‘कबीर सिंह’ का किरदार सवार हो गया है. मीरा राजपूत से शादी करने के बाद जिन लड़कियों का दिल टूट गया था, एक्टर ने उनसे माफी मांगी. शाहिद का सॉरी मांगने का अंदाज ऐसा था कि शहनाज को बोलना पड़ा, ‘यह अजीब सा रिएक्शन था, मुझे डर लगा.’ इस पर शाहिद कहते हैं, ‘मैंने दिल से सॉरी बोला, किसी का दिल तोड़ने के लिए सॉरी बोलना चाहिए, लेकिन मैं पीछे जाकर चीजें सुधार नहीं सकता हूं. अब बहुत देर हो गई है.’
शहनाज यहां शाहिद कपूर की बात को पकड़कर कहती हैं, ‘बहुत देर हो गई, इसका क्या मतलब है? आप लॉयल हो ना?’ इस पर शाहिद अपनी सफाई में कहते हैं, ‘यहां मेरा मतलब सवाल से था. तुम मुझ पर शक कर रही हो? आपको यकीन नहीं है? लड़कियां ऐसे ही सवाल पूछती हैं, कभी सीधा सवाल नहीं पूछतीं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shahid kapoor, Shehnaaz Gill
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 22:11 IST