खेलट्रेंडिंग

“केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती”, पीएम मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर कसा तंज

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के बीच हुए गठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो पार्टियां केरल में ‘कुश्ती’ कर रही हैं वहीं यहां अपने फायदे के लिए एक साथ आए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ और पार्टियां भी विपक्ष के इस गठबंधन को अपना साथ दे रही हैं. लेकिन मैं जनता से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आपका कोई भी वोट अगर इन्हें गया तो ये त्रिपुरा के विकास को कई वर्ष पीछे ले जाने के लिए होगा. 

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री ने गोमती जिले के राधाकिशोरपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि जो पार्टियां कुशासन के लिए ही जानी जाती रही हैं वो आज ‘चंदे’ लिए हाथ मिला चुके हैं. मैं आपको बता दूं ये वही पार्टियां हैं जो केरल में ‘कुश्ती’ लड़ रही हैं और त्रिपुरा में ‘दोस्ती’ दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ आपके वोट को बांटना चाहती है. कुछ छोटी पार्टियां भी वोट को बांटने के लिए उनका साथ दे रही हैं. उन्हें लगता है कि वो ऐसा करके चुनाव का परिणाम बदल देंगे और इसके बाद उन्हें इसके लिए जो चाहें वो मिलेगा. जो लोग खीरद-फोरख्त का ख्वाब लेकर चल रहे थे उन्होंने तो खुदको अब अपने ही घर में कैद कर लिया है. 

इससे पहले दिन में धलाई जिले के अंबासा में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों के बीच विभाजन पैदा किया, जबकि भाजपा ने उनके मुद्दों को हल करने के लिए काम किया है. इन मुद्दों में खास तौर पर ब्रू भी शामिल हैं. 

भाजता देश में आदिवासियों के विकास के लिए काम कर रही है. हमने मिजोरम से विस्थापित 37,000 से अधिक ब्रू लोगों का त्रिपुरा में पुनर्वास कराया है. हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा में आदिवासी भाषा कोकबोरोक को जोड़ा है. बात अगर केंद्रीय बजट की करूं तो हमने इसमें आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.


सीओवीआईडी ​​​​-19 के खिलाफ लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वाम शासित राज्य में, बहुत से लोग कोरोनो वायरस से पीड़ित हुए और उनकी जान चली गई, लेकिन त्रिपुरा सुरक्षित था क्योंकि भाजपा ने लोगों के जीवन की रक्षा की. हमने ऐसे प्रबंध किए जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस महामारी से बचाया जा सके. 

Featured Video Of The Day

दिल्ली के LG ने AAP समर्थित 2 लोगों को बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड से हटाया

Source link

Show More
Back to top button