Umaria: शासन की ओर से मिले Albendazole की गोली खाने से बच्चों की हालत हुई खराब, 16 बच्चे हुए बीमार
गोली खाने से बच्चों की हालत हुई खराब
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उमरिया जिले के ग्राम सेजवानी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब करीब 16 बच्चे अचानक बीमार हो गए। यह सभी 16 बच्चे ग्राम सेजवानी अंतर्गत प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र थे। ऐसी हालत देख परिजन भी परेशान थे कि आखिर उन्हें क्या हुआ है।
मानपुर अंतर्गत ग्राम सेजवाही में प्राथमिक स्कूल में दर्जन भर से अधिक विद्यालयीन छात्र उल्टी और सिर दर्द से परेशान हो गए, जिसके बाद सभी बच्चों को एंबुलेंस की मदद से मानपुर अस्पताल लाया गया। स्थानीय लोगों की माने तो बच्चे हाथीपांव नामक बीमारी से बचने के लिए एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाए थे। उसके बाद करीब 16 बच्चे बीमार हो गए।
बता दें कि सभी बीमार बच्चों का मानपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस पूरे मामले में आधिकारिक रूप में अचानक बच्चों के बीमार होने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।