Indore News: इंदौर की फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं
देवास नाका क्षेत्र में अफरा तफरी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में भीषण आग की वजह से देवास नाका क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। शनिवार 11.30 बजे के आसपास तीन प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में धुआं कई किमी दूर रहने वाले लोगों को भी नजर आने लगा। देवास नाका क्षेत्र में लसूडिय़ा के औद्योगिक इलाके में यह आग लगी है। आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। संबंधित थाने की पुलिस और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
टीआई संतोष दूधी ने बताया कि शनिवार सुबह आग प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में लगी और कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें बहुत ऊपर तक उठती रही। फैक्ट्री में फाइबर और प्लास्टिक का काम होता है और यहां टंकियां बनाई जाती हंै।
सुबह आग लगी तब कम ही लोग मौजूद थे
जानकारी के मुताबिक सुबह आग लगने से वहां पर स्टॉफ के बहुत कम लोग मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही इसके बारे में स्पष्टता होगी। अभी दस से पंद्रह गाडिय़ां आग बुझाने का काम कर रही हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
आसपास कई फैक्ट्रियां
जहां पर आग लगी है वहां पर कई तरह की फैक्ट्रियां हैं। इनमें चॉकलेट, फॉर्मा, गारमेंट्स के साथ कई मोटर व्हीकल कंपनियां भी हैं। इस वजह से क्षेत्र के लोग घबराहट में हैं। पुलिस और फायर दल ने आसपास के क्षेत्र में कवर किया है ताकि कोई और घटना न हो। फैक्ट्रियों में आग की वजह से ब्लास्ट भी हुए लेकिन अभी हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
लोग बनाते रहे वीडियो
आग लगते ही सोशल मीडिया पर घटना स्थल के फोटो और वीडियो वायरल होने लगे। लोग दूर से ही वीडियो बना रहे थे। कई किमी दूर तक आग दिखाई पडऩे से लोग सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहे।