![MP में बेटी से ऐसी क्रूरता! मां-बाप ने 1 दिन की बच्ची को कांटों में फेंका, शरीर में चुभे कांटे निकालते भावुक हुई महिला पुलिस अफसर MP में बेटी से ऐसी क्रूरता! मां-बाप ने 1 दिन की बच्ची को कांटों में फेंका, शरीर में चुभे कांटे निकालते भावुक हुई महिला पुलिस अफसर](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211025-WA0007.jpg?fit=953%2C628&ssl=1)
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 1 दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया. एक महिला पुलिस अफसर ने मनावता की मिसाल कायम करते हुए उस बच्ची को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. बच्ची के शरीर में कई जगह कांटे चुभे हुए थे, जिसे महिला अधिकारी ने एक-एक हाथों से निकाला. मामला राजगढ़ के सुठालिया थाने का है.
दरअसल नालाझिरी गांव में एक दिन की बच्ची को किसी ने झाड़ियों के बीच फेंक दिया. बच्ची के शरीर में कई कांटे चुभे हुए थे. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे, तो वे हैरान रह गए. पुलिस ने बच्ची के शरीर से कांटे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि 11 बजे उनके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि कोई व्यक्ति नालाझिरी गांव में झाड़ियों में बच्ची को फेंक गया है. बच्ची कांटों के बीच पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही रघुवंशी ने एसआई (SI) अरुंधति, महिला कॉन्स्टेबल इतिश्री और कॉन्स्टेबल सतीश त्यागी को तुरंत की घटनास्थल पर भेजा.
महिला एसआई (SI) जैसे ही एक दिन की बच्ची को झाड़ियों में पड़े देखा, उन्होंने तत्काल ही उसे उठा लिया. जैसे ही उन्होंने उसे अपने हाथ में लिया, वह जोर-जोर से रोने लगी. उन्होंने जब बच्ची को पलट के देखा तो उसके शरीर में कई कांटे चुभे हुए थे. महिला एसआई ने तुरंत ही कांटे निकाले और एंबुलेंस से बच्ची को सुठालिया अस्पताल भेजा.
डॉक्टरों ने यहां बच्ची का तेकअप किया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची फिलहाल खतरे में बाहर है, लेकिन उसे डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें