छत्तीसगढ़स्लाइडर

PDS Ration Scam: छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व सांसद का बेटा-बहू गिरफ्तार, पति संग मिलकर सरपंच ने बेचा सरकारी राशन

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने भाजपा के पूर्व सांसद स्व. अघन सिंह ठाकुर के बेटे और सरपंच बहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी सरकारी राशन बेचने के आरोप में की गई है। करीब छह साल से इसकी जांच चल रही थी। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी होना बाकी है। इस मामले में जांच जारी है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

छह साल पहले दर्ज कराई गई थी एफआईआर

नरहरपुर की तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर सुनीता देवांगन ने साल 2017 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें लारगांव मरकाटोला की सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर और शासकीय उचित मूल्य के दुकान के संचालक उसके पति अल्पेश ठाकुर पर राशन घोटाले का आरोप लगाया गया। शिकायत में कहा गया कि, पंचायत ने अल्पेश ठाकुर को विक्रेता के रूप में नियुक्त नहीं किया था, लेकिन राशन वितरण का कार्य वही कर रहा था।

शासकीय मद में जमा करने थे 7.21 लाख रुपये

शिकायत में यह भी कहा गया कि, जांच के दौरान दुकान से 153.17 क्विंटल चावल, 57 क्विंटल गेहूं, 5.04 क्विंटल शक्कर, 9.30 क्विंटल नमक और 7.17 क्विंटल चना कम पया गया था। इस पर राशन की कुल राशि 7.21 लाख रुपये उन्हें चालान से शासकीय मद में जमा करने को कहा गया था, लेकिन रकम जमा नहीं की गई। जांच में यह भी पता चला कि कार्ड धारकों को उनकी तय मात्रा के अनुसार राशन का वितरण नहीं किया गया। 

छात्रावासों और आश्रम को मिलने वाला रेडी टू ईट भी बेच दिया

यह भी बताया गया कि वितरण सूची और राशनकार्ड में दर्ज मात्रा का मिलान किया गया तो उसमें भी गड़बड़ी मिली। आरोप लगाया कि विक्रेता, सरपंच और सचिव ने मिलकर खाद्यान्न की कालाबाजारी की। साथ ही छात्रावास और आश्रमों में दिए जाने वाले चावल, रेडी टू ईट योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले गेहूं को भी तीनों ने सांठ-गांठ करके बेच दिया। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Source link

Show More
Back to top button