स्लाइडर

Bhopal Crime: भाई के दोस्त ने प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, अब कर रहा इनकार

विस्तार

राजधानी भोपाल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाई के दोस्त ने पहले शादी का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए, अब परिवार राजी नहीं होने की बात कहकर शादी से इनकार कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती आठवीं कक्षा पास करने के बाद उसने पढ़ाई करना छोड़ दी। साहब खान नाम का युवक युवती के भाई का दोस्त है। दोस्त होने के कारण साहब का युवती के घर आना-जाना था। तीन महीने पहले उनकी यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। कई दिनों तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया तो वे भी तैयार हो गए। जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसने जनवरी की 7 तारीख को चेरी होटल में लेजाकर दुष्कर्म किया। 

करीब एक महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद साहब खान ने युवती से शादी करने से मना कर दिया। युवती ने जब दबाव डालकर कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके घर वालों शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर सकता। युवती के परिजनों ने आरोपी के परिजनों को शारीरिक शोषण के बारे में भी बताया पर वे शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद पीड़िता ने हनुमानगंज थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Source link

Show More
Back to top button