स्लाइडर

MP News: बैतूल में पुलिस कस्टडी में मौत की कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, एसपी ने एसडीओपी को जांच सौंपी

विस्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत होने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने बुधवार को मामले की न्यायिक जांच की मांग की। एसपी ने जांच के लिए एसडीओपी शाहपुर को नियुक्त किया है। इस बीच दो अन्य युवकों के भी गायब होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए उठा कर लाई थी। वे युवक भी अब तक घर नहीं पहुंचे हैं।

बैतूल के कांग्रेसी विधायक निलय डागा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कई नेताओं ने एसपी बैतूल से मुलाकात की। वहां उन्होंने लल्लू माथनकर की मौत के मामले में न्यायिक जांच कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लल्लू की मौत संदिग्ध है और इसकी न्यायिक जांच की जानी चाहिए।

‘कल तक लल्लू के परिजन कस्टडी में मौत होने की बात कह रहे थे’

कांग्रेस विधायक निलय डागा ने बताया कि लल्लू के परिजन भारी दबाव में है। कल तक वे उसकी कस्टडी में मौत होने की बात कर रहे थे। एफआईआर चाह रहे थे, लेकिन उन्हें डरा दिया गया। एसपी से मुलाकात के दौरान ही विधायक ने एक अन्य लड़के पंकज कड़वे के पिता को भी एसपी के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को भी पुलिस उठाकर ले गई थी। जब वे भोजन देने गए थे। वहां पर लल्लू भी मौजूद था, जिसके पैरों से खून रिस रहा था।

‘आज भी मेरा बेटा नहीं लौटा’

पंकज कड़वे के पिता के मुताबिक, कल दो पुलिस वाले उनके घर आए थे। उन्होंने उनके लड़के से बात कराई। उसे कहा गया कि तुम किसी के पास मत जाना तुम्हारा लड़का 36 घंटे में आ जाएगा, लेकिन आज भी उनका बेटा नहीं लौटा। फोन पर बात के दौरान लड़के ने कहा मैं नागपुर में हूं। उसके पैरों से मवाद बह रहा था, दोनों पैर सूजे हुए थे। यह शुक्रवार-शनिवार को गंज पुलिस चौकी की बात है।

मामले की एसडीओपी शाहपुर से करवाई जा रही जांच

एसपी बैतूल सिमाला प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने लल्लू की मौत होने का आवेदन दिया है। इसकी एसडीओपी शाहपुर से जांच करवाई जा रही है। उसे किसने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था या नहीं। जिन अन्य युवकों को लाए जाने की बात की जा रही है। उनकी भी तस्दीक करवाई जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button