स्लाइडर

Indore News: इंदौर से दुबई की नई फ्लाइट शुरू, जाने का किराया 17,450 आने का 14,500

विस्तार

इंदौर में हुए एनआरआई सम्मेलन के बाद से शहरवासियों को लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। हाल ही में इंदौर और मलेशिया के बीच फ्लाइट शुरू करने की पहल हुई थी और अब दुबई के लिए नई फ्लाइट मिली है। indore dubai फ्लाइट के बाद इंदौर से दुबई आने और जाने के लिए सप्ताह में दो फ्लाइट हो गई है। फिलहाल इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया द्वारा एक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। यह फ्लाइट सोमवार को इंदौर से रवाना होती है और शनिवार को वापस आती है। नई फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे। इससे किराए में भी लोगों को फायदा मिलेगा। 

वेबसाइट पर शुरू की बुकिंग

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 मार्च से इंदौर से दुबई के बीच नई उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट हर गुरुवार रात दुबई से इंदौर आएगी और देर रात वापस दुबई जाएगी। इससे इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में दो दिन उड़ानें हो जाएंगी। अभी इंदौर से एयर इंडिया द्वारा सप्ताह में एक दिन दुबई फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज ही इंदौर से दुबई के लिए सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की है। 

फ्लाइट 30 मार्च गुरुवार से शुरू होगी। 

गुरुवार दुबई के स्थानीय समयानुसार शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। 

वहीं रात 1.20 बजे इंदौर से रवाना होकर दुबई के समयानुसार 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। 

रात 12 के बाद रवाना होने के कारण तारीख और वार बदलने से इसकी रवानगी शुक्रवार को कही जाएगी, लेकिन सामान्यतौर पर इसे गुरुवार देर रात जाना ही कहा जाएगा।

दुबई से इंदौर के लिए 14500 और इंदौर से दुबई के लिए 17450 रुपए किराया

Source link

Show More
Back to top button