हाइलाइट्स
प्रपोज डे पर आप अपने पार्टनर को रिंग दे सकते हैं.
आजकल गिफ्ट हैंपर, कस्टमाइज गिफ्ट आइटम का भी खूब ट्रेंड है.
प्रपोज डे कल (8 फरवरी) है. वैलेंटाइन वीक का ये दूसरा दिन है. इस दिन का इंतजार हर उस व्यक्ति को होता है, जो किसी से मन ही मन प्यार करते हैं और प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट दिन का इंतजार करते हैं. कई बार तो संकोच और रिजेक्शन सुनने के डर से लोग अपनी फीलिंग्स को मन में ही दबाए रह जाते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रपोज डे आपको ये मौका दे रहा है कि आप उसे अपने दिल का हाल बता सकें. यदि आप चाहते हैं कि आपकी बात सीधा उसके दिल तक पहुंचे तो गिफ्ट भी एक बेहतर जरिया हो सकता है. आप प्रपोज डे के लिए कोई खूबसूरत सा तोहफा खरीद कर उसे दे सकते हैं.
मार्केट में वैलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए ढेरों गिफ्ट्स उपलब्ध हैं. यदि आपको उसके पसंद-नापसंद के बारे में पता है तो इसका ध्यान रखते हुए जल्दी से गिफ्ट खरीद लें. यहां हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं. इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे, आप खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Propose Day 2023 Wishes: कल प्रपोज डे पर भेजें ये प्यार भरे मैसेजेस, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात
प्रपोज डे के लिए गिफ्ट आइडियाज
तोहफे में दें अंगूठी- आप प्रपोज डे पर जिसे चाहते हैं, उसे कोई प्यारी सी अंगूठी देकर प्रपोज कर सकते हैं. यदि आपके पास बजट है तो आप अमेरिकन डायमंड लगी रिंग भी खरीद सकते हैं. फीमेल और मेल दोनों ही इस स्पेशल डे पर अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड को अंगूठी गिफ्ट में देने का सोच सकते हैं. मैरिड कपल भी एक-दूसरे को अंगूठी देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.
कस्टमाइज गिफ्ट खरीदें- आजकल कस्टमाइज गिफ्ट देने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इस तरह के गिफ्ट्स पर आप एक-दूसरे की तस्वीर, नाम को कस्टमाइज करा कर गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के तोहफे आप सालों यादों की तरह संजो कर रख सकते हैं.
दें प्यारा सा गिफ्ट हैंपर- गिफ्ट हैंपर्स देने का ट्रेंड भी कई सालों से काफी बढ़ गया है. हर त्योहार में लोग तरह-तरह के कॉम्बिनेशन वाले गिफ्ट हैंपर्स खरीद कर एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं. आप अपनी पार्टनर को मेकअप प्रोडक्ट हैंपर, ब्यूटी हैंपर, जूलरी, एक्सेसरीज, डेली यूज की चीजें लेकर बेहतरीन हैंपर तैयार करवा कर गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं, लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड या पति को शेविंग किट, डियो, परफ्यूम आदि डेली रूटीन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का हैंपर बनवा कर गिफ्ट में दे सकती हैं.
घड़ी है अनमोल तोहफा- समय देखने के लिए घड़ी की जरूरत तो सबको पड़ती ही है. आजकल मार्केट में कई स्मार्ट वॉच आ गए हैं. आप अच्छी कंपनी की रिस्ट वॉच खरीद कर पार्टनर को दे सकते हैं. आपका ये प्यारा सा तोहफा जब उनके हाथों की शोभा बढ़ाएगा तो उन्हें भी आपकी बार-बार याद आएगी.
गर्लफ्रेंड को दें मेकअप किट- लड़कियों का ये फेवरेट गिफ्ट आइटम होता है. आमतौर पर लड़कियों को मेकअप का बहुत शौक होता है. ऐसे में उनके पास नया मेकअप किट और ग्रूमिंग किट आ जाए तो वो तो खुश ही हो जाएंगी. आप पार्टनर के लिए ये गिफ्ट आइटम भी खरीद कर प्रपोज डे पर दे सकते हैं.
गिफ्ट करें पसंदीदा कपड़े- एक-दूसरे को आप कोई फेवरेट ट्रेंडी कपड़े दे सकते हैं. यदि आपके पार्टनर को कैजुअल ड्रेस में रहना पसंद है, तो वैसे ही कपड़े गिफ्ट करें. यदि आप किसी लड़की को पहली बार प्रपोज करने जा रहे हैं तो कपड़े के सेलेक्शन में ध्यान रखें. बहुत अधिक शॉर्ट, मॉर्डन और रिवीलिंग ड्रेस ना खरीदें. इससे रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट जाएगा. उसके मन में आपके प्रति गलत धारणा बन सकती है.
फूलों का गुलदस्ता भी है बेस्ट गिफ्ट- यदि आप किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो लाल रंग के गुलाब से तैयार बड़ा सा खूबसूरत गुलदस्ता दे सकते हैं. इससे शानदार कोई और तोहफा प्रपोज डे पर देने के लिए नहीं हो सकता है. गुलाब को वैसे भी प्यार का प्रतीक माना जाता है. आप पार्टनर को रेड रोज से तैयार बुके देकर उनके दिल में अपनी जगह बना सकते हैं. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का यह सबसे खूबसूरत और रोमांटिक तरीका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine week
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 19:08 IST