स्लाइडर
पवित्र नदी उत्सव: दूसरे दिन फ्लूट की प्रस्तुति के साथ हुआ शुभारंभ, आज इन प्रस्तुतियों से सजेगी शाम
खरगोन जिले के महेश्वर में देवी अहिल्या बाई के किले के में तीन दिवसीय पवित्र नदी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के दूसरे दिन रविवार को ढलती सुहानी शाम में जीएस राजन ने फ्लूट की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। शाम 6:00 बजे जीएस राजन ने फ्लूट की प्रस्तुति का राग चारुकेशी से शुभारंभ किया। इसके बाद भैरवी राग की प्रस्तुति दी। इनके साथ तबले पर श्याम राजन ने संगत की।
आज होगी यह प्रस्तुतियां
तीसरे दिन सोमवार को शाम 6:00 बजे हिंदुस्तानी वोकल की प्रस्तुति कालापनी कोमखली देंगे। रिवर फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति से परिचय कराने में ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवाजीराव होलकर एवं यशवंत राव होलकर कि विशेष रूची रही है। फेस्टिवल में किले को पुष्प गुच्छों व दीपकों से सजाया गया है। फेस्टिवल में बड़ी संख्या में देशी विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं।