छत्तीसगढ़स्लाइडर

फरार सट्टा किंग की मलेशिया में शादी: बचपन के प्यार के लिए बनवाई 35 करोड़ की अंगूठी, वेलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे

विस्तार

छत्तीसगढ़ में संचालित ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर की शादी है। बताया जा रहा है कि वह मलेशिया में अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी करने जा रहा है। उसने सगाई में उसे पहनाने के लिए 35 करोड़ रुपये की अंगूठी बनवाई है और वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को फेरे लेगा। इसमें दुर्ग जिले से भी करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस उन पर नजर रख रही है। 

पुलिस ने जारी किया है लुकआउट नोटिस

सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि जिस लड़की से वह शादी करने वाला है, वह दुर्ग की रहने वाली है और उसके स्कूल के दिनों की प्रेमिका है। दुर्ग में भी कई लोगों को उसकी शादी का कार्ड भेजा गया है। सगाई और शादी पूरी राजशाही ठाठ-बाट से होगी। इसके लिए उसके गुर्गे पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।

शादी में दुर्ग से 300 लोगों को निमंत्रण

सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। जिसमें शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल है। ऐसे लोगो को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है। ऐसे में शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है। 

Source link

Show More
Back to top button