परिजन बोले- बच्चों की सुरक्षा खतरे में
पहले भी स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे परिजन ने कहा था कि उनके बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। यहां पर अव्यवस्था का आलम है। बच्चों को कोई सुविधा भी नहीं मिल रही। इसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप लगाया कि स्कूल में अराजक तत्वों का प्रवेश हो गया है। बच्चियों के छात्रावास में आसामाजिक तत्व थे। इसे लेकर पत्राचार के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्कूल में 418 बालक-बालिकाएं पढ़ते हैं
एकलव्य स्कूल छठवीं से 12वीं कक्षा तक संचालित है। यहां 418 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पालक संघ के अध्यक्ष रमेश हिड़ामे ने बताया कि हमने 24 जनवरी को प्रेस वार्ता लेकर स्कूल में हो रहे अव्यवस्था और असुरक्षा को सुधारने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं होने पर बच्चों को लेकर घर चले गए। इसके बाद 31 जनवरी तक सुधार लाने की बात कही थी, फिर भी प्रशासन में इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की है, जिसकी वजह से आज हम यहां धरना दे रहे हैं।