सीएम भूपेश बघेल, पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सीएम भूपेश बघेल ने एनडीए के शासनकाल में देश के विकास दर को लेकर निशाना साधा है। सीएम ने एनडीए और यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना पर कहा कि अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा गलत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीडीपी के आंकड़े भी वर्षवार ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चल जाएगा कि अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है।
राजनांदगांव जिला रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में जीडीपी पर पर ट्वीट को लेकर कहा कि यूपीए के समय में 8 प्रतिशत से अधिक रहा ये 6 को अमृतकाल कह रहे हैं। इस मामले में बंगलादेश हमसे ज्यादा मजबूत है। वहीं हमारे देश में अभी भी गरीबी है, बेरोजगारी है। कुल मिलाकर बजट में कुछ खास नहीं है। मिलेट्स का प्लान भी छत्तीसगढ़ में ही हुआ है।
आँकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल ‘अमृतकाल’ में देश में कथित ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य है.
वास्तविकता यह है कि UPA के 10 वर्ष के कार्यकाल में GDP की औसत वार्षिक वृद्धि दर, NDA के विगत 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है। pic.twitter.com/5Oc24gkrhG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 2, 2023
दोनों सरकारों में बताया अंतर
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि किस तरह से यूपीए के 10 वर्ष के कार्यकाल में जीडीपी की औसत वार्षिक वृद्धि एनडीए के 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है। साल 2019 से 2022 के बीच जिस तरह से कोविड-19 आया, ठीक उसी तरह से 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी, लेकिन पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जीडीपी वृद्धि दर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था।
जैसे 2019 से 2022 के बीच कोविड संकट आया था, वैसे ही 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आयी थी. लेकिन डॉ मनमोहन सिंह जी के कुशल आर्थिक प्रबंधन के कारण GDP की वृद्धि दर पर प्रभाव नहीं पड़ा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 2, 2023
पत्रकार चंदूलाल चंद्राकर को किया याद
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के प्रखर पत्रकार और पूर्व सांसद स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। चंदूलाल चंद्राकर के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि वे अनेक बार लोकसभा में सांसद निर्वाचित हुए। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद का दायित्व संभालते हुए देश और प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, मेरे गुरु, प्रखर पत्रकार और पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को एक नई दिशा मिली थी।
मातृभूमि के प्रति उनकी सेवा भावना, उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 2, 2023
‘वे राष्ट्रीय स्तर के संपादक रहे’
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की। चंदूलाल जी मूल्य आधारित निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के संपादक भी रहे। उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर निडरता से आवाज उठाई । अपने प्रखर व्यक्तित्व और निर्भीक पत्रकारिता से देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। राज्य सरकार ने उनकी स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में चंदूलाल फेलोशिप स्थापित की है, जिससे मूल्य आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र चंदूलाल की मातृभूमि के प्रति सेवा भावना, उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू भी मौजूद रहे।
‘गोबर को राजकीय चिन्ह कहने वालों को सोचना चाहिए’
सीएम ने कहा कि हम लगातार गोबर से पेंट बना रहे हैं। अब केंद्र सरकार भी गोबर धन का गुणगान कर रही है। जिन्होंने गोबर को राजकीय चिन्ह कहा था ,आज उन्हें यह सोचना चाहिए। बेरोजगारी और आवास को लेकर पेश किए बजट में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आवास की अगर बात करते हैं, तो हमने पिछले बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान किया था, आगे के बजट में भी करेंगे।
केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें गरीबों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। रमन सिंह के शासन काल में बेरोजगारी और भुखमरी थी। वहीं रमन सिंह की संपत्ति की जांच अनुमति को लेकर कहा कि क्या ये जांच के नाम पर भी परमिशन लेंगे या विधिक सलाहकार से सलाह ली जाएगी?
‘अजय चंद्रकार को कोई उपाधि देने ही नहीं चाहिए’
अजय चंद्रकार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि किस तरह की बात कर रहे हैं।
उनको किसी तरह की कोई उपाधि देने ही नहीं चाहिए। वे कुछ भी कर लें, उन्हे कोई पद नहीं दिया जाएगा। अदानी इटारप्राइजेस के शेयर गिरने के सवाल पर कहा कि हम जब पहले भाजपा के खिलाफ बोलते थे, तो हम हिंदू विरोधी हो जाते थेऔर अब कहते है तो हमे भारत विरोधी कहा जाता है। एनपीएस के पैसे की रिपोर्ट पर कहा सीएम ने कहा कि एनपीएस का पैसा हमें नही दिया गया, लेकिन एलआईसी को पैसा दिया गया। क्या कर्मचारियों का पैसा डूब, तो नहीं जाएगा इसे लेकर शंका बनी हुई है।
एक रिपोर्ट की वजह से सब कुछ ताश के पत्तों को तरह ढह गया है।
बीजेपी सीएम चेहरे के सवाल पर कसा तंज
बीजेपी बिना चेहरे के भूपेश बघेल को क्या टक्कर दे पाएगी के सवाल पर कहा कि हम तो रमन सिंह के चेहरे पर भी चुनाव लड़े थे, लेकिन अब चेहरा किसका है, पुराने चेहरे ही आएंगे। जिन्हें हमने 14 सीटों में सिमटाया था।