
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन ठग सक्रिय हो गए हैं. लोगों को रोजाना चूना लगा रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच रायपुर में भी एक व्यक्ति को ठग ने 2 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. थाने में मामले की शिकायत दर्ज हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा के व्यवसायी से ऑनलाइन ठगी हुई है. प्रार्थी ने ईयर फोन बेचने OLX में विज्ञापन दिया था. ठग ने आर्मी का जवान बताकर व्यवसायी से ठगी कर ली है. क्यूआर कोड भेजकर खाते में 2 लाख 91 हजार 887 रुपए जमा करा लिए है. पीड़ित अमन अग्रवाल ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
अमन अग्रवाल ने बताया कि आनलाइन मार्केटिंग का काम करता है. इयरफोन को 12 हजार रूपये में बेचने के लिए OLX के माध्यम से एक एड दिया था, जिसमें मोबाइल नंबर भी डाला था. उसमें एक कॉल आया कि आर्मी में हूं, आपका इयरफोन खरीदने के लिए मेरे दोस्त का काल आएगा, जो आनलाइन पेमेंट करेगा.
इसके बाद वाट्सअप में एक रूपये का QR कोड भेजकर कर स्कैन करने को कहा, तब उन्होंने QR कोड से एक रूपये भेज दिया. फिर मैंने उसे 10 रूपये का QR कोड कन्फर्म करने के लिए भेजने बोला, तो वह भी भेज दिया. फिर उक्त मोबाइल नंबर के धारक ने 12 हजार का QR कोड भेजा, जिसके बाद बारी-बारी से उसके अकांउट से 2 लाख 91 हजार 887 रुपए पार दर दिए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें