छत्तीसगढ़ में बालोद शहर में जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। शहरवासियों को हर दिन सुबह-शाम एक-एक घंटे साफ पानी मिल रहा है। इससे अलग शहर का एक वार्ड ऐसा भी है, जो पानी की दिक्कत से परेशान है। यहां की 1500 की आबादी को सिर्फ 15 मिनट ही पेयजल मिल पा रहा है। ऐसे में नगर पालिका सभापति खुद फरियाद लेकर कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंच गए।
क्षेत्र में 300 केएल टंकी का निर्माण कराए जाने की मांग
दरअसल, वार्ड-15, कुंदरूपारा शहर में ऊंचाई पर स्थित है। इसके कारण यहां पर्याप्त रूप से पानी नहीं पहुंच पाता है। ऐसे मे नगर पालिका सभापति योगराज भारती ने क्षेत्र में 300 केएल की टंकी निर्माण कराए जाने की मांग कलेक्टर के सामने रखी है। आवेदन लेकर पहुंचे पालिका सभापति भारती ने बताया कि 12 साल से यहां लोग निवास कर रहे हैं। इसके बावजूद लोगों को साफ पानी आज तक नहीं मिल सका है।
जल आवर्धन योजना का मिला है लाभ
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में जल आवर्धन योजना के क्रियान्वयन के बाद से पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से हुई है। कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पानी नहीं पहुंच पाता। इसका कारण आज तक पाइपलाइन का विस्तार नहीं होना है। योजना के शुरू होने के साथ ही शहरवासियों को शुद्ध पेयजल पीने को मिल रहा है। फिल्टर युक्त पानी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है।
पहले आता था गंदा पानी
बालोद शहर में इस योजना के क्रियान्वयन से पहले काफी पुरानी पाइपलाइन थी। यह पाइपलाइन अक्सर टूट जाया करती थी। जिसके चलते घर के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने लगता था। कई बार अक्सर ऐसी शिकायतें भी मिलती रहती थीं, पर अब इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। जो पाइप लाइन लगाई गई थी, वह सीधे बोर से जुड़ी थी, लेकिन अब यहां पर फिल्टर युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है।